लूट की योजना बनाते चार दबोचे

 लूट की योजना बनाते चार दबोचे
हापुड़, सीमन  : जनपद हापुड़ में गुंडा तत्वों की धर पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत हाफिजपुर पुलिस ने चार बदमाशों को लूटपाट की योजना बनाते हुए धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक मयूरी,चार चाकू,5 किलो 300 ग्राम भांग बरामद की है।
   पुलिस ने बताया कि हाफिजपुर पुलिस मंगलवार की रात को उबारपुर मार्ग पर गश्त कर रही थी कि एक सूचना पर पुलिस ने लूटपाट की योजना बना रहे,चार बदमाशों को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपी हापुड़ की मोती कालोनी के अमन,समीर,साकिब व वकील है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मादक पदार्थ,रिक्शा व चाकू बरामद किए है।