प्राकृतिक आपदा के शहीदों को श्रध्दासुमन

 प्राकृतिक आपदा के शहीदों को श्रध्दासुमन

हापुड,सीमन:आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक बैठक गुरुवार को आयोजित कर, कासगंज में शराब माफियाओं के हमले में शहीद पुलिस कर्मी एवम् उत्तराखंड के चमौली में ग्लेशियर टूटने से आयी आपदा में जानगंवाने वाले लोगों की आत्मशांति के लिये दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ की प्रार्थना की! इस अवसर पर जिला अध्यक्ष.डा०नरेन्द्र सोलंकी ने कहा कि उ०प्र०में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है!हत्या ,बलात्कार जैसे अपराध और नकली शराब का अवैध कारोबार पूरे प्रदेश में बड़े पैमाने पर फल फूल रहा है, जिस सूबे में पुलिस बल तक असुरक्षित हो, वहां की कानून व्यवस्था की स्थिति का अंदाजा लगाना कोई मुश्किल काम नहीं है ।उन्होंने कहा कि राज्यसरकार को नैतिक आधार पर अब और बने रहने का कोई अधिकार नहीं है ! जिला प्रवक्ता एडवोकेट ऋषिपाल सैनी"ने कहा कि इस आधुनिक समय में भी देश के  पर्वतीय क्षेत्रों में प्राकृतिक आपदाओ का सटीक पूर्वानुमान लगाने की कोई पुख्ता व्यवस्था  न होना दु:खद है,जिस कारण आये दिन असंख्य लोग असमय अचानक काल का ग्रास बनते हैं ! उन्होंने कहा कि उत्राखण्ड के केदारनाथ में वर्षों पूर्व आयी विनाशकारी आपदा और अब चमोली की घटना अत्यंत दुखदायी हैं। जिला उपाध्यक्ष पं० मनोज भारद्वाज ने"केन्द्र सरकार से देश के पर्वतीय व समुंद्रीय तटवर्ती राज्यों के लोगों को अचानक आने वाली प्राकृतिक आपदाओं से बचाने हेतु   ठोस नीति बनाने की जोरदार मांग की। इस अवसर पर मुस्लिम कुरैशी,सरिता गुप्ता,राहुल शर्मा,मनोजगुप्ता,आजाद, कपिल त्यागी,आकाशत्यागी,वी०पी० सिंह,जसमीतसिंह,हरिओम शर्मा,टीकाराम ,रोहताश,बिजेन्द्र,फिरोजखान आदि थे।