सितारों की खोज प्रतियोगिता
हापुड़, सीमन :माहेश्वरी सभा हापुड़ द्वारा सम्पूर्ण उत्तरप्रदेश व उत्तराखंड स्तर पर सितारों की खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें माहेश्वरी समाज के बच्चे एवम् महिलाओं ने सहभागिता की । जिसमें श्रेष्ठ प्रतिभागियों की घोषणा रविवार को जूम के माध्यम से की गई। मुख्य अतिथि के रूप में अनूप गुप्ता (प्रदेश महामंत्री भाजपा उत्तरप्रदेश) का सानिध्य एवम् मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। सभा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मंत्री सुभाष बाहेती बिल्सी का संदेश प्राप्त हुआ। कार्यक्रम अध्यक्षा मंजू हरकुट, पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष (माहेश्वरी महिला मंच) थी। कार्यक्रम स्वागत अध्यक्ष पंकज माहेश्वरी वरिष्ठ भाजपा नेता, मोरना ( मुजफ्फरनगर )रहे। निर्णायक मंडल में नंदनी माहेश्वरी दिल्ली, गगन कौर व रेनू गोयल, हापुड़ थी। कार्यक्रम संचालिका निधिसाबू, श्वेता माहेश्वरी, दीपिका सोमानी ने किया। कार्यक्रम में ऊषा झंवर,प्रीति तोषनीवाल कानपुर, कांता गगरानी आगरा, रंजना चांड़क सहारनपुर, रेखा मीरापुर,अनामिका मीरापुर, प्राची माहेश्वरी गाजियाबाद, कांता माहेश्वरी हापुड़, माया माहेश्वरी, रतिका पिलखुवा,मुकेश कुमार माहेश्वरी कांठ, मधुसूदन दयाल महेश, हर्ष माहेश्वरी, मुकेश माहेश्वरी, मोहित काबरा, समीर महेश, अंकुर सोमानी, अभिषेक सोमानी, मनोज माहेश्वरी धामपुर, राहुल अमरोहा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।