हापुड़ के सर्राफों के दो बेटों को महाराष्ट्र पुलिस ने क्यों किया गिरफ्तार,जानें

 हापुड़ के सर्राफों के दो बेटों को महाराष्ट्र पुलिस ने क्यों किया गिरफ्तार,जानें
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर : महाराष्ट्र पुलिस ने हापुड़ के सर्राफा बाजार में छापा मार कर ऊंची नाक वाले सर्राफों के दो बेटों को गिरफ्तार कर लिया। महाराष्ट्र पुलिस आरोपियों को साथ ले गई है। आरोप है कि उन्होंने महाराष्ट्र के लोगों को 22 कैरेट के जेवर बताकर घटिया जेवर बेचे थे।
    पुलिस के अनुसार महाराष्ट्र प्रांत के जनपद सोलापुर के थाना मुहाल के दरोगा संतोष इंगले पुलिस बल के साथ गुरुवार को हापुड़ पहुंचे और हापुड़ के सर्राफा बाजार में छापा मारा और सर्राफों के बेटे गौरव अग्रवाल व अंकुर गोयल को गिरफ्तार कर लिया।
   आरोप है कि कम गुणवत्ता के सोने के जेवरों को 22 कैरेट के जेवर बताकर लोगों को बेचा था। दोनों के विरुद्ध थाना सोलापुर में रिपोर्ट दर्ज है।
   बता दें कि हापुड़ में घटिया गुणवत्ता के जेवर बनाकर उन्हें 22 कैरेट के बताकर बेचने का धंधा तेजी से पनप रहा है। इस धंधे में लिप्त कथित सर्राफ अरबों की चल-अचल सम्पत्ति के मालिक है और लग्जरी जीवन व्यतीत कर रहे है। इन धंधेबाजों ने ही हापुड़ में प्रोपर्टी के दामों में बढ़ोत्तरी की है। आयकर विभाग,ईटी को इस ओर ध्यान देना चाहिए।

Popular posts
चंद सेकेंड में पांच कारों की बैटरियां चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद
Image
अन्तर्राज्यीय लुटेरा गिरोह के तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार: गाजियाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई
Image
महिला ने रोडवेज बस में बच्चे को दिया जन्म, एंबुलेंस कर्मचारी की खूब हुई सराहना
Image
डासना देवी मंदिर पर महापंचायत को लेकर तनाव, भारी पुलिस बल तैनात, लोनी विधायक ने सड़क पर ही की महापंचायत
Image
जन मानव उत्थान समिति व पिंक बूथ की पुलिस अधिकारियों ने साइबर क्राइम पर किया महिलाओं व बेटियों को जागरूक
Image