गांधी गंज व त्यागी नगर सहित आठ कोरोना संक्रमित मरीज मिले
हापुड़, सीमन: जनपद हापुड़ में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। जो लोगों की लापरवाही बताता है। करीब एक माह बाद एक दिन में ही मंगलवार को आठ कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए है। जो इस प्रकार है। गांधी गंज हापुड़ में एक,त्यागी नगर हापुड़ में दो,मोती कालोनी हापुड़ में दो,मौहल्ला सिमरौली बाबूगढ़ में दो, गांव भटियाना में एक मामला कोरोना संक्रमण का मिला है। रोगियों को आईसोलेेट किया गया है।
गांधी गंज व त्यागी नगर सहित आठ कोरोना संक्रमित मरीज मिले