पुस्तकालय में पुस्तकें न होने पर गुस्साए छात्र
गढ़मुक्तेश्वर, सीमन : गढ़मुक्तेश्वर के पुस्तकालय में प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें उपलब्ध न होने पर विद्यार्थी कार्यकर्ताओं ने रोष व्यक्त किया है।
परिषद के विभाग संयोजक गौरव गौड़,आशुतोष सिंघल,अशीष कुमार,रोहित अग्रवाल,हर्षित गर्ग,जतिन आदि गढ़ चौपला पर मैन गेट पर एकत्र हुए और एक जुलूस के रुप में उपजिला मैजिस्ट्रेट के दफ्तर पर पहुंचे और प्रदर्शन कर नारेबाजी की।
परिषद ने एक ज्ञापन एसडीएम को लेकर अविलम्ब पुस्तकों को उपलब्ध कराने की मांग की। एसडीएम ने पुस्तकें उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।
पुस्तकालय में पुस्तकें न होने पर गुस्साए छात्र