जेल से बाहर आने को तरस रहा है हापुड़ का वरुण गंभीर

 जेल से बाहर आने को तरस रहा है हापुड़ का वरुण गंभीर

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): एक लड़की पर जानलेवा हमला करने के आरोप में जेल में बंद रेवती कुंज निवासी वरुण गंभीर सलाखों के पीछे बंद है। बाहर आने के लिए वरुण गंभीर पूरी कोशिश कर रहा है। सीजेएम हापुड़ कोर्ट से बेल खारिज होने के बाद गंभीर प्रकृति के मामले को देखते हुए जिला न्यायालय ने भी वरुण गंभीर की बेल को खारिज किया। 

आपको बता दें कि हापुड़ के रेवती कुंज निवासी वरुण गंभीर पर आरोप है कि उसने पिछले साल 16 दिसंबर को दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे एक लड़की पर जानलेवा हमला किया था। एफ.आई.आर. के मुताबिक एक लड़की अपनी बड़ी बहन के साथ घर लौट रही थी कि तभी कार में सवार वरुण मौके पर पहुंच गया और दोनों बहनों को रोकने की कोशिश की। जब दोनों नहीं रुकी तो वरुण ने दोनों बहनों को गाड़ी से टक्कर मारने की कोशिश की। किसी तरह बहनें आनंद विहार में स्थित लोहिया पार्क के पास पहुंची जहां वरुण ने बहनों को रोक लिया जिसका दोनों ने विरोध किया।

विरोध करने पर आरोपी ने पहले तो जान से मारने की नियत से छोटी बहन पर चाकू से वार किया लेकिन लड़की किसी तरह बच गई फिर आरोपी वरुण ने लड़की के चेहरे पर भी वार किया। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह दोनों बहनों को आरोपी से बचाया। भीड़ देखकर आरोपी मौके से फरार हो गया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी फिलहाल जेल में बंद है जो कि बाहर आने के लिए तरस रहा है।



Popular posts
अन्तर्राज्यीय लुटेरा गिरोह के तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार: गाजियाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई
Image
डासना देवी मंदिर पर महापंचायत को लेकर तनाव, भारी पुलिस बल तैनात, लोनी विधायक ने सड़क पर ही की महापंचायत
Image
चंद सेकेंड में पांच कारों की बैटरियां चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद
Image
जन मानव उत्थान समिति व पिंक बूथ की पुलिस अधिकारियों ने साइबर क्राइम पर किया महिलाओं व बेटियों को जागरूक
Image
महिला ने रोडवेज बस में बच्चे को दिया जन्म, एंबुलेंस कर्मचारी की खूब हुई सराहना
Image