गिरिडीह में शराब तस्कर के पास से 71.15 लीटर शराब बरामद



झारखंड, देवघर (उत्तम) : जनपद गिरिडीह के भरकट्टा ओपी क्षेत्र चरगो मोड़ के पास पुलिस शुक्रवार को वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी बीच एक मोटर साइकिल को चेकिंग के दौरान रोकने का प्रयास किया। लेकिन वाहन चालक मोटर साइकिल लेकर भाग गया। पुलिस ने वाहन चालक को कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया जिसके पास से एक मोबाइल, एक बाइक और 71.15 लीटर शराब बरामद हुई हैं। वाहन स्वामी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

आपको बता दें कि चरगो मोड़ के समीप शुक्रवार को पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाया हुआ था। इतने में एक अपाची मोटर साइकिल को आता देख पुलिस ने रुकने को कहा। लेकिन वाहन चालक रुकने की बजाए मोटर साइकिल लेकर भाग गया। इसके बाद पुलिस ने वाहन चालक का पीछा किया और मोटर साइकिल समेत चालक को दबोच लिया। पुलिस ने बाइक में लधे कार्टूनों और बोरो की चैकिंग की तो उसमे कई प्रकार की अवैध और विदेशी शराब बरामद हुई हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरु की तो आरोपी ने अपना नाम सिकन्दर वर्मा बताया है और जमुआ थाना क्षेत्र के जमुआ का रहने वाला हैं। आरोपी के पास से 71.15 लीटर शराब बरामद हुई हैं। इसमें ROYAL STEG (375 ML) 60 पीस, MC DOWELLS (375 ML) 38 पीस, HAYWARDS 5000 CAN (500 ML) 12 पीस, KINGFISHER (BOTEL) 650 ML-09 पीस, KINGFISHER (CAN) 500 ML-19 पीस, STERLING RESERVE B7 (375 ML) 04 पीस, MC DOWELLS (180ML) 10 पीस, ROYAL PLAYER (375 ML) 26 पीस यानी कुल 178 बोतल विदेशी शराब थी। जिसकी कीमत 25363 बताई जा रही हैं। पुलिस ने सिकन्दर वर्मा को जेल भेज दिया हैं।