शौर्य शक्ति फाउंडेशन ने बनाया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

 शौर्य शक्ति फाउंडेशन ने बनाया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

हापुड़/सिम्भावली, सीमन/अशोक तोमर :शौर्य शक्ति फाउंडेशन ने रविवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर एक अनोखी पहल की जिसके तहत हापुड़ जिले के 10 इंटर कॉलेजों के 5,000 छात्र-छात्राओं ने स्मार्ट विलेज विषय पर अपने प्रोजेक्ट तैयार किए जिसमें से 100 सर्वश्रेष्ठ प्रोजेक्टों को जिला स्तर पर पुरस्कृत किया गया है। कुचेसर रोड चौपला के आईएम डिग्री कॉलेज में सैकड़ों छात्रों ने स्मार्ट विलेज विषय पर अपने प्रोजेक्ट प्रदर्शित किए और ग्रामीण विकास से संबंधित अपने विचारों और मॉडल के माध्यम से सभी को आने वाला भविष्य दिखाया। शौर्य शक्ति फाउंडेशन के अध्यक्ष मेजर युद्धवीर सिंह सिसोदिया ने बताया हमारे संगठन का प्रयास ग्रामीण क्षेत्र के छात्र छात्राओं को नेतृत्व के लिए तैयार करना है और विज्ञान की मदद से ग्रामीणों के जीवन को आसान करना है इसीलिए हमारी टीम पिछले 1 महीने से लगातार छात्र छात्राओं के बीच रहकर स्मार्ट विलेज विषय पर प्रोजेक्ट बनवा रही है।आज राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर कई सम्मानित लोगों ने छात्र छात्राओं के द्वारा बनाए गए मॉडल को देखा और उनको सम्मानित किया। कार्यक्रम में कई इंजीनियरिंग कॉलेजों के प्रोफेसर, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षा से जुड़े हुए अध्यापक और नौजवान साथियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि के रूप में धर्मेंद्र शर्मा, ऑस्कर विजेता स्नेहा, धर्मेंद्र यादव, कुलदीप शर्मा, ओंकार शर्मा, अमन कुमार आदि लोग रहे।