रंग बिरंगे गौरेया घर बने आकर्षण का केंद्र

 रंग बिरंगे गौरेया घर बने आकर्षण का केंद्र
हापुड़, सीमन : शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर नाम कमा रही,प्रदेश सरकार से सम्मानित शिक्षिका डा.रेणु देवी ने बालिकाओं के सशक्तिकरण के साथ-साथ अब गौरेया को घरों की ओर वापिस लाने की ठानी है और इस मुहिम को सफल बनाने में आगे आए है उनके पति दिनेश सिंह व सहयोगी प्रीति यादव,चारु यादव व तान्या यादव आदि।   
   डा.रेणु देवी बताती है कि उनका लक्ष्य है कि गौरेया की चह-चहकाने की आवाज अब हर आंगन में गूंजे,तभी विलुप्त होती गौरेया को बचाया जा सकता है। उन्होंने सहयोगियों की मदद से रंग-बिरंगे गौरेया घर तैयार किए हैं और उन्हें लोगों को उपहार के रुप में वितरित कर हरी है। लकड़ी से निर्मित इन घरों को लोग देखते ही लपक रहे है और घर के आंगन में लटका कर गर्व महसूस कर रहे है। गौरेया इन घरों को अपना घर समझ कर निवास कर रही हैं और उनके चह-चाहने की मधुर ध्वनि कानों में पड़ रही है।