जूता व्यापारी की बिल्डिंग की ई-नीलामी
हापुड़, सीमन : बैंक आफ इंडिया की हापुड़ शाखा ने हापुड़ के एक जूता व्यापारी द्वारा लोन की अदायगी न करने पर उसकी सम्पत्ति की आन लाइन नीलामी हेतु 25 फरवरी की तारीख निर्धारित की है। व्यापारी पर बैंक का करीब 78 लाख का ऋण है।
व्यापारी का आलीशान भवन 485.11 वर्ग मीटर में नई शिवपुरी हापुड़ में है। यह जानकारी बैंक सूत्रों से प्राप्त हुई है।
जूता व्यापारी की बिल्डिंग की ई-नीलामी