हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मेरठ पर मंगलवार रात उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब एक सेंट्रो कार और टाटा 407 की भिड़ंत के बाद कार में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि उसकी लपटें दूर से देखी जा सकती थी। फायर की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
मामला रात करीब आठ बजे है जब जनपद हापुड के थाना देहात क्षेत्र के अंतर्गत मेरठ रोड एक कार और टाटा 407 की भिड़ंत हो गई। भिड़ंत के बाद गाड़ी आग का गोली बन गई। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह कार में बैठे चार लोगों को बचाया और अस्पताल में भर्ती कराया। आग की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों की कुछ मीटर की दूरी पर रोका। मौके पर फायर की एक गाड़ी पहुंची जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। बता दें कि सड़क के बीच वाहन में आग लगने से यातायात बुरी तरह प्रभावित रहा।