10 नहीं 25 करोड़ का कालाधन ले भागा धंधेबाज

 10 नहीं 25 करोड़ का कालाधन ले भागा धंधेबाज
हापुड़, सीमन : भगोड़े कालेधन के धंधेबाज की लोगों केा जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है वैसे-वैसे ही निवेशकों की संख्या बढ़ती जा रही है। लाटरी का भगौड़ा धंधेबाज दस नहीं 25 करोड़ रुपए ले भागा है। यह धनराशि अभी और बढ़ सकती है।
  नई शिवपुरी का एक नौजवान कसेरठ बाजार में बर्तनों का कारोबार करता है। उसके प्रतिष्ठान के निकट ही एक अन्य लाटरियों का धंधा करता था, उसके आकर्षण को देखकर यह नौजवान भी लाटरी के धंधे में उतर आया। लाटरी का कारोबार पूरी तरह अवैध और कालेधन पर टिका है। नौजवान द्वारा निवेशकों को आकर्षक ब्याज और उपहार का लालच दिया गया।
  कालेधन वाले नौजवान की और आकर्षित होते चले गए और निवेशकों की संख्या बढ़ती गई। कुछ साल तो सब कुछ ठीक-ठाक दिखाई देता रहा,जब पोल खुलने के आसार नजर आए तो वह रातों-रात करीब 25 करोड़ रुपए ले भागा। मकान व दुकान पर ताला लटका है। नौजवान के कुत्तों को भी अब एक अन्य पाल रहा है।
  मजे की बात यह है कि जिसके धंधे को देखकर यह नौजवान लाटरी के धंधे में उतरा था वह तो कई साल पहले भाग चुका है और अब यह भी भागा गया। दोनों गुरु चेले करीब डेढ़ अरब रुपए का कालाधन हड़प चुके है। गुरु तो आयकर व पुलिस के शिकंजे में आ चुका है अब देखना यह है कि चेला किस-किस की गिरफ्त में आएगा।




Popular posts
चॉकलेट हब आपके लिए लाया हैं नए अंदाज में बेहतरीन वेराइटिस: 9313187726
Image
मोबाइल टावरों के उपकरण चोरी करने वाले गैंग का किया भांडाफोड़, पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से जावेद को किया गिरफ्तार01
Image
ग़ाज़ियाबाद: दबंगों ने जन्मदिन पर कट्टा से काटा केक, किया गुंडागर्दी का प्रदर्शन, वीडियो वायरल
Image
जन मानव उत्थान समिति व पिंक बूथ की पुलिस अधिकारियों ने साइबर क्राइम पर किया महिलाओं व बेटियों को जागरूक
Image
उत्साह एवं उल्लास के साथ किया गया बैग रहित विद्यालय गतिविधि का आयोजन
Image