लाटरी बाज सोने के सट्टे में हारा 10 करोड़
हापुड़, सीमन : हापुड़ के लोगों के लाटरी के 25 करोड़ रुपए लेकर भागे भगोड़े के बारे में रोजाना नए राज खुल रहे है।
बताया जा रहा है कि एक टिम्बर व्यापारी ने भगोड़े को अपने मोहजाल में फंसा लिया और उसे एक दिन अपने साथ दिल्ली ले गया। सूत्र बताते हैं कि भगौड़े ने टिम्बर व्यवसायी के साथ मिलकर दिल्ली में सोने की तेजी का सट्टा खेला, वे सोने में मंदी के रुख को नहीं समझे, जिसका नतीजा यह हुआ कि दोनों साझीदार सोने के सट्टे में करीब दस करोड़ रुपए गंवा बैठे। इस नुकसान के बाद ही लाटरीबाज 25 करोड़ की लाटरी के पैसे को ले कर भागा।
लाटरी बाज सोने के सट्टे में हारा 10 करोड़