हापुड़ में 24 मार्च, 2021को लगेगा रोजगार मेला
हापुड़, सीमन:जिलाधिकारी अनुज सिंह के निर्देशों के अनुपालन में जिला रोजगार सहायता अधिकारी हापुड़ अनिल गौतम ने जनपद के समस्त बेरोजगार युवक/युवतियों का आह्वान करते हुये जानकारी दी है कि जनपद में जिला सेवायोजन कार्यालय के द्वारा दिनांक 24 मार्च, 2021 को समय प्रातः 11:00 बजे से राघव रिजेंसी किठौर रोड़ हापुड़ में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। राघव रिजेंसी किठौर रोड़ हापुड़ रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। इनके द्वारा प्राप्त विभिन्न प्रकार की रिक्तियों के विवरण के अनुसार हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए रिक्तियां प्राप्त हुई हैं। इसी योग्यता के अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष के बीच है वही रोजगार मेले में भाग ले सकेंगे। उन्होंने जनपद के इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थियों का यह भी आह्वान किया कि आयोजित होने वाले रोजगार मेले में बढ़-चढ़कर भाग लें। रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक अभ्यार्थी www.sewayojan.up.nic.in पर अपने यूजर आईडी पासवर्ड से लॉगिन कर ऑनलाइन आवेदन अवश्य करें। किसी भी जानकारी के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय हापुड के दूरभाष नंबर 0122- 2300121 पर संपर्क करें। अभ्यार्थी रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अपना आवेदन सेवायोजन कार्यालय में भी प्रस्तुत कर सकते हैं।