25 करोड़ के भगौड़े की ससुराल पहुंचे पीडि़त
हापुड़, सीमन : हापुड़ से लाटरी के 25 करोड़ लेकर भागने वाले एक बर्तन व्यापारी की ससुराल का पीडि़तों ने पता लगा लिया है और पीडि़त, उसकी ससुराल जाकर लाटरी का पैसा मांग रहे है।
बता दें कि कसेरठ बाजार हापुड़ का एक बर्तन व्यापारी करोड़ों रुपए की लाटरियों का धंधा करता था, और लोगों ने कालेधन का निवेश मोटे ब्याज के लालच में किया हुआ था। धंधेबाज एक दिन मौके लगते ही घर व दुकान का ताला लगा कर 25 करोड़ रुपए लेकर भाग खड़ा हुआ। धंधेबाज तो गांधीधाम गुजरात जा पहुंचा और बच्चों को ससुराल जेवर पहुंचा दिया।
भगोड़े, लाटरी बाज की ससुराल जेवर में होने की खबर लगते ही, लोगों का ससुराल पहुंचना शुरु हो गया है। बताते हैं कि धीरखेड़ा के एक उद्यमी के दो करोड़ रुपए का निवेश धंधेबाज के ठिकाने पर था। यह उद्यमी भी अरबों रुपए की लाटरी चला रहा है। पीडि़तों का कालाधन होने के कारण निवेशक अभी शांत से हैं और वे फैसले के इंतजार में है।
दो करोड़ रुपए का निवेश करने वाले उद्यमी पर भी लोगों की नजरें है।
25 करोड़ के भगौड़े की ससुराल पहुंचे पीडि़त