साढ़े 32 लाख अपने खातों में भेजे
हापुड़, सीमन: अमेजन कम्पनी सर्विस पार्टनर हापुड़ के प्रबंधक आलोक की आईडी व पासवर्ड का प्रयोग करके धोखाधड़ी से साढ़े 32 लाख रुपए अपने-अपने खातों में ट्रांसफर करा लिए।
इस सिलसिले में हापुड़ कोतवाली में स्वाति शर्मा, स्वाति नागर, अमन ,अंकित, राहुल, तरुण, प्रमोद विश्रोई, सोनू, प्रेमचंद, गोलू विश्रोई के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है।
साढ़े 32 लाख अपने खातों में भेजे