निसार सेवादल यंग ब्रिगेड के जिला संयोजक मनोनीत
हापुड़,सीमन : हापुड़ के पीर बहाउद्दीन निवासी निसार पठान खान को सेवादल के राष्ट्रीय संगठक लालजी देसाई और उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश संगठक डॉ. प्रमोद पांडे ने जनपद हापुड़ का सेवादल यंग ब्रिगेड में जिला संयोजक मनोनीत किया है। निसार पठान खान के जिला संयोजक मनोनीत किए जाने पर कांग्रेसियों ने हर्ष व्यक्त किया है।