आर.के. प्लाजा से बाइक चोरी
हापुड़, सीमन: जनपद के व्यापारिक व वैवाहिक स्थलों से दुपहिया वाहन चोरी होने की खबरें मिल रही है। हापुड़ के आर.के. प्लाजा से एक बाइक चोरी होने की जानकारी मिली है। नई शिवपुरी के विष्णुदत्त बाइक से आर.के. प्लाजा गए थे और बाइक में ताला लगा था। बदमाश ताला तोड़कर बाइक ले उड़े। पुलिस ने एक सप्ताह बाद रिपोर्ट दर्ज की है।
आर.के. प्लाजा में पार्किग की व्यवस्था नहीं है, यदि व्यवस्था होती तो बाइक सड़क पर खड़ी नहीं होती और बाइक चोरी होने से बच जाती। सिटी प्लाजा, प्रकाश रीजेंसी का भी यही हाल है। पार्किग की कोई व्यवस्था नहीं है।
जिला पुलिस व प्रशासन को ऐसे वैवाहिक व व्यापारिक स्थलों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, जहां पार्किग व्यवस्था नहीं है और वाहन सड़क पर खड़े होते है।
आर.के. प्लाजा से बाइक चोरी