चार जुआरी पकड़े
हापुड़, सीमन : थाना हापुड़ देहात पुलिस ने सरेआम मांग पत्ता खेल रहे चार जुआरियों को दबोच लिया। पुलिस ने मौके से हजारों रुपए नकद तथा ताश बरामद की है।
एक सूचना पर पुलिस ने चैनापुरी में एक स्थान पर छापा मार कर जुआ खेल रहे तगासराय के नदीम, चैनापुरी के साजिद,सलीम व हासिम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हजारों रुपए तथा ताश बरामद की है।
चार जुआरी पकड़े