बदमाशों ने आंगनबाड़ी के घर से उड़ाए जेवर व नकदी
हापुड़, सीमन : बदमाश न दिन देखता है औन न रात। बदमाश को जब भी मौका मिलता है, वह घर खंगाल कर जेवर व नकदी ले उड़ता है। ऐसा ही एक मामला थाना हापुड़ देहात के मौहल्ला ओम विहार का सामने आया है, जहां बदमाश एक बीएसएफ के जवान का घर दिनदहाड़े खंगाल कर लाखों के जेवर व हजारों की नकदी ले उड़े।
ओम विहार के नरेश त्यागी बीएसएफ के जवान है और उनकी तैनाती असम है। उनकी पत्नी बबीता आंगनबाड़ी है। बबीता घर में दो बेटी व एक बेटे के साथ घर पर रहती है। बात गुरुवार की है परिवारजन ड्यूटी पर थे कि छत के रास्ते से बदमाश घर में आ धमके और घर से जेवर व नकदी ले उड़े। दिनदहाड़े हुई चोरी का उस समय पता चला जब परिवारजन शाम के वक्त घर लौटे।
बदमाशों ने आंगनबाड़ी के घर से उड़ाए जेवर व नकदी