हापुड़: सड़क हादसे में एक की मौत
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर : जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के गांव करीमपुर माइपुर उर्फ मिलक के पास एक सड़क हादसे में ग्रामीण की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामला बुधवार की सुबह का है जब एक 65 वर्षीय ग्रामीण प्रेमपाल पुत्र दिलीप सिंह गांव के पास सड़क पार कर रही था कि तभी एक मारुति वैन ने बुजुर्ग को टक्कर मारदी जिसमें बुजुर्ग गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान थाना धौलाना क्षेत्र के गांव करीमपुर माइपुर उर्फ मिलक के 65 वर्षीय ग्रामीण प्रेमपाल पुत्र दिलीप सिंह के रुप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।