कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का धरना
हापुड़, सीमन : कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का क्रमिक अनशन जारी है। गांव ततारपुर,बझीलपुर,धनौरा,सीतादेई आदि में बुधवार को 5-5 किसान क्रमिक अनशन पर बैठे। क्रमिक अनशन का आह्वान उत्तर प्रदेश किसान मजदूर मोर्चा ने किया है।
अनशन के 11वें दिन गांव ततारपुर पंचायत घर पर किसान वीरपाल सिंह,राजवीर ङ्क्षसह,भीकम सिंह, सतवीर ङ्क्षसंह व हरपाल सिंह क्रमिक अनशन पर बैठे और कहा कि मांग पूरी होने तक किसानों का क्रमिक अनशन जारी रहेगा। उनकी मांग है कि कृषि कानूनों को वापिस लिया जाए। एमएसपी की गारंटी हो तथा किसानों को गन्ने का भुगतान दिलाया जाए।
कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का धरना