अपर पुलिस महानिदेशक ने लिया थानों का जायजा
हापुड़, सीमन: अपर पुलिस महानिदेशक,मेरठ जोन ने थाना समाधान दिवस पर थाना गढ़मुक्तेश्वर व बहादुरगढ़ पर जनता की शिकायतों को सुना और उन के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। थाना गढ़मुक्तेश्वर व बहादुरगढ़ की महिला हेल्पडेस्क का निरीक्षण किया तथा थाने के अभिलेखों को चेक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक हापुड़ व अपर पुलिस अधीक्षक भी उपस्थित रहे।