“सुखी जीवन का रहस्य” पुस्तक का हुआ विमोचन

 “सुखी जीवन का रहस्य” पुस्तक का हुआ विमोचन

हापुड़, सीमन :शिक्षाविद् सुभाष चंद महेश द्वारा लिखित पुस्तक "सुखी जीवन का रहस्य" का विमोचन  सांसद राजेंद्र अग्रवाल, विधायक विजयपाल आढ़ती व नगरपालिका के चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत ने रविवार को किया। इस अवसर पर सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि वृद्धों की अनुभव युवा वर्ग को काम में लाना चाहिए। उन्होंने कहा हम जो समाज से लेते हैं हमें भी समाज को देना चाहिए। पुस्तक के लेखक सुभाष महेश ने कहा कि मेरे सामाजिक लेख राष्ट्रीय समाचार पत्र व पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहते हैं। लॉयन क्लब इंटरनेशनल एसोसिएशन की पत्रिका में मेरे लेखों को यह कहकर प्रकाशित किया कि ये जनहित वह राष्ट्रहित में बड़ी महत्वपूर्ण है। इन पर क्लबों की बैठक में चर्चा होनी चाहिए। यह पत्रिका 210 देशों में जाती हैं। महेश ने कहा अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा की पुस्तक "माहेश्वरी" (नागपुर) व माहेश्वरी सेवक (बीकानेर) व अन्य राष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं में लगभग 48 वर्ष से मेरे लेख फोटो सहित प्रकाशित होते रहते हैं। अखिल भारतवर्षीय महासभा की बैठक में पदाधिकारी मुझे सीधे पहचान लेते हैं जिस पाठक को मेरे लेख जनहित में सटीक लगते हैं वे बंधु देश के कोने कोने से मुझे बधाई देते हैं जिस कारण मुझे नई पुस्तक "सुखी जीवन का रहस्य " प्रकाशित करना सार्थक लग रहा है। समारोह के अध्यक्ष डॉक्टर अशोक मैत्रेय ने कहा कि सुभाष महेश जागरूक कलमकार के रूप में समाज की नाडी को पहचानते हैं। वह अपने विभिन्न लेखों से वर्तमान परिस्थिति की आलोचना ही नहीं करते बल्कि मार्ग भी सुझाते हैं।  डॉक्टर राकेश अग्रवाल ने कहा, लेखक जनता को चेता  रहे हैं कि आजादी के 73 वर्ष बाद फिर अच्छे दिन आने का एक मौका आया है। भ्रष्टाचारी , बाहुबली व बलात्कारी पर अंकुश लग रहे हैं। अब नागरिकों को अपने अधिकारों के साथ अपने कर्तव्यों के प्रति भी सतत सजग रहना चाहिए।  इस अवसर पर डॉक्टर राजेश्वर सिंह, आशुतोष आजाद, संदीप महेश, सुधीर गोयल, शीला, महेश, दिनेश, हरकुट, मूलचंद त्यागी, राजीव अग्रवाल व मीनू महेश आदि लोगों उपस्थित थे।



Popular posts
चॉकलेट हब आपके लिए लाया हैं नए अंदाज में बेहतरीन वेराइटिस: 9313187726
Image
मोबाइल टावरों के उपकरण चोरी करने वाले गैंग का किया भांडाफोड़, पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से जावेद को किया गिरफ्तार01
Image
जन मानव उत्थान समिति व पिंक बूथ की पुलिस अधिकारियों ने साइबर क्राइम पर किया महिलाओं व बेटियों को जागरूक
Image
ग़ाज़ियाबाद: दबंगों ने जन्मदिन पर कट्टा से काटा केक, किया गुंडागर्दी का प्रदर्शन, वीडियो वायरल
Image
डासना देवी मंदिर पर महापंचायत को लेकर तनाव, भारी पुलिस बल तैनात, लोनी विधायक ने सड़क पर ही की महापंचायत
Image