थाना हापुड़ देहात में इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस परियोजना का किया गया ड्राई रन
हापुड़, सीमन:आईआरएडी परियोजना के सफल संचालन की जिम्मेदारी एनआईसी हापुड़ को दी गई है। सड़क दुर्घटना को रोकने एवं उसमें कमी लाने के उद्देश्य से न सिर्फ आंकड़े तैयार किए जाएंगे बल्कि इस योजना के अंतर्गत सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार ने इंटीग्रेटेड एक्सीडेंट एक्सीडेंट डेटाबेस योजना का प्रारंभ किया है। इस योजना का मकसद सड़क हादसों का पता लगाकर सड़क हादसों में कमी लाना है। जिससे सड़क हादसों में बढ़ती मृत्यु दर को रोका जा सके। सड़क मार्ग दुर्घटनाओं पर लगाम लगाए जाने के उद्देश्य से 14 मार्च 2021 दिन रविवार को हापुड़ देहात थाना में इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस के तहत ड्राई रन किया गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में आयोजित ड्राई रन में पुलिसकर्मियों को बढ़ते हादसों का कारण तलाशने के साथ ही अन्य बारीकियों से अवगत कराया गया। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं भारत सरकार की ओर से आईआरएडी ऐप लॉन्च किया गया। जिसके माध्यम से दुर्घटना का कारण तलाश कर उसका समाधान किया जाएगा। दुर्घटना होने पर संबंधित क्षेत्र के पुलिस कर्मी के मौके पर पहुंचने पर मोबाइल एप दुर्घटना का स्थान ऑटोमेटिक कैप्चर कर लेगा। इसके साथ ही ड्राइवर सहयात्री सहित अन्य सूचनाएं मोबाइल एप पर डालने के बाद संबंधित विवरण परिवहन विभाग, पीडब्ल्यूडी, हाईवे सहित अन्य अधिकारियों तक पहुंच जाएगी। हापुड़ देहात में ड्राई रन के तहत उल्टी दिशा से आई बाइक की गाड़ी से टक्कर हुई जिसमें बाइक सवार घायल हो गया। रोल आउट मैनेजर निशान्त राजपूत ने बताया कि आगामी समय में दुर्घटना ना हो इसका समाधान भी किया जाएगा।इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस परियोजना ड्राई रन के दौरान सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी महेश कुमार शर्मा, एसएचओ उत्तम सिंह राठौर, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी विनीत गर्ग एनआईसी , पीटीओ मनोज कुमार गुप्ता , डीबीए इरफान अली सहित संबंधित अधिकारी व पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।