होली पर कवि सम्मेलन
हापुड़, सीमन:एलायंस क्लब हापुड़ सर्वोत्तम के तत्वावधान में यहां होली मिलन समारोह एवम् शहीद दिवस के अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
अध्यक्ष अजय बंसल व सचिव दिनेश माहेश्वरी ने कहा कि शहीदों की शहादत के पश्चात ही हम आजादी की खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं।उनके कार्यों के लिए हम सभी उनके कृतज्ञ हैं।
पूर्व गवर्नर राकेश माहेश्वरी व शालू गोयल ने कहा , कि जो देश के लिए जिए देश के लिए मरे उनका अहसान कभी नहीं उतरा जा सकता।
मंच संचालन करते हुए डा.अनिल बाजपेई ने पढ़ा वो प्यार की पूरी किताब दे गया!
जीवन में खुशबुएं गुलाब दे गया!!
प्रेम से बड़ी कोई चीज नहीं है!
दुनियां को बुद्ध ये जवाब दे गया।
महावीर वर्मा ने पढ़ा,
दुनिया भर में हो रही ,
मोदी की जयकार ।
वैक्सीन पर रो रहे ,
घर के कुछ गद्दार ।
क्षमा पंडित ने पढ़ाचीखने से चिल्लाने से हल नही आ पाएगा
केवल हथियार उठाने से बल नही आ पाएगा
अखंड भारत चाहिए तो एकता दिखलाओ तुम
रोकने देखो तुम्हे कोई दल नही आ पाएगा।
डा आराधना बाजपेई ने पढ़ा सागर में पत्थर तिरे,कैसा अद्भुत काम!
सिखलाया संसार को,राम अलौकिक नाम!
महेश वर्मा ने पढ़ा,मैं दर्द ओ ग़म की चोट से नाराज़ नहीं हूं ..
घुट के ही रुक जाए, वो आवाज़ नहीं हूं..
सब टूट गया तो क्या हुआ, हौंसला तो है..
बैसाखियों का आज भी मोहताज नहीं हूं.
सुदेश दिव्य ने पढ़ा,
तुम्हारे पास गर होते तुम्हें अपना बना लेते ।
भुलाना तो ना बस में था मगर दिल में बसा लेते ।
राकेश माहेश्वरी ने कवियों कि सम्मानित किया ।मुकेश,लोकेश,ललित गोयल,राकेश गोयल,मनोज, सुनील शर्मा ,रविन्द्र सिंघल,राजीव अग्रवाल उपस्थित थे।