सिर पर कूड़ा उठाने को मजबूर हैं सफाई कर्मी
हापुड़, सीमन : थाना हापुड़ देहात के गांव काठीखेड़ा में सफाई कर्मचारियों के पास संसाधनों की कमी होने के कारण उन्हें सिर पर कूड़ा उठाने को मजबूर होना पड़ रहा है।
सफाई कर्मचारी लौकेश ने बताया कि वह गत चार माह से ग्राम सचिव से संसाधन उपलब्ध कराने की मांग कर रहे है,परंतु ठेला आदि नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों ने एक महिला सफाई कर्मचारी द्वारा सिर पर कूड़ा उठा कर ले जाने की वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
ग्रामीणों ने उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी आयोग से सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के हल की मांग की है।
सिर पर कूड़ा उठाने को मजबूर हैं सफाई कर्मी