कोठरी बंधुओं के नाम से हो पार्क का नाम

 कोठरी बंधुओं के नाम से हो पार्क का नाम

हापुड़, सीमन: माहेश्वरी सभा, हापुड़ ने राम मंदिर आंदोलन के दौरान शहीद हुए दो सगे भाइयों शहीद  रामकुमार कोठारी व शरद कोठारी (कोठारी बंधु) की स्मृति को हापुड़ नगर में चिरस्थाई करने के संदर्भ में एक ज्ञापन प्रफुल्ल सारस्वत, नगर पालिका अध्यक्ष, हापुड़ को दिया।ज्ञापन में मांग की गई कि नगर पालिका हापुड़ की सीमा में आने वाले किसी पार्क एवं मार्ग का नाम उन दोनों शहीद भाइयों के नाम पर रखकर शहर को गौरवान्वित किया जाए । सभा के प्रधान, सी ए नितेश माहेश्वरी ने बताया कि अब सर्वोच्च न्यायालय द्वारा राम मंदिर के निर्माण का रास्ता प्रशस्त किया जा चुका है तब हमारी आने वाली पीढ़ियों को आवश्यक है कि उन महापुरुषों को याद रखे जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति इस आंदोलन के दौरान दी और देश के गौरवमयी इतिहास को पुनः स्थापित किया । मांग है, नगर हापुड़ में एक मार्ग व किसी पार्क का नाम कोठारी बंधुओं के नाम पर रखकर उनके बलिदान को सम्मान दिया जाए। चेयरमैन ने सभा को आश्वस्त किया कि जल्दी ही उनके द्वारा इस कार्य को अंतिम रूप दिया जाएगा । इस अवसर पर सभा के महामंत्री  हर्ष माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष राघव महेश्वरी, मंत्री मुकेश तोषनीवाल, मंत्री पंकज मालपानी, लेखानिरीक्षक मोहित काबरा व अंकुश तापड़िया, मधुसूदन दयाल महेश, अभिषेक सोमानी  आदि उपस्थित रहे।



Popular posts
चॉकलेट हब आपके लिए लाया हैं नए अंदाज में बेहतरीन वेराइटिस: 9313187726
Image
मोबाइल टावरों के उपकरण चोरी करने वाले गैंग का किया भांडाफोड़, पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से जावेद को किया गिरफ्तार01
Image
जन मानव उत्थान समिति व पिंक बूथ की पुलिस अधिकारियों ने साइबर क्राइम पर किया महिलाओं व बेटियों को जागरूक
Image
ग़ाज़ियाबाद: दबंगों ने जन्मदिन पर कट्टा से काटा केक, किया गुंडागर्दी का प्रदर्शन, वीडियो वायरल
Image
डासना देवी मंदिर पर महापंचायत को लेकर तनाव, भारी पुलिस बल तैनात, लोनी विधायक ने सड़क पर ही की महापंचायत
Image