निराश्रय सेवा समिति में चोरी
हापुड़, सीमन : हापुड़ कोतवाली के अंतर्गत निराश्रय सेवा समिति में एक मकान से बदमाश लाखों रुपए के जेवर व करीब 40 हजार रुपए नकद चोरी कर ले उड़े।
हापुड़ के फ्री गंज रोड पर स्थित निराश्रय सेवा समिति में जयपाल सिंह रहते है। मौका पाकर बदमाश घर में आ धमके और सेफ का ताला तोड़कर चालिस हजार रुपए नकद तथा लाखों रुपए के जेवर आदि ले उड़े। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
निराश्रय सेवा समिति में चोरी