हापुड़: सिखैड़ा से आधा दर्जन ट्यूबवैलों से मोटर स्टार्टर चोरी
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ में चोर अन्नदाता को भी बख्शने के मूड में नहीं है। ताजा मामला सिंभावली ब्लाक के गांव सिखैडा मुरादाबाद का है जहां बुधवार की रात चोरों ने लगभग छह किसानों के ट्यूबवैलों से मोटर स्टार्टर चोरी कर लिया। चोरी की इस घटना से किसानों में बेहद गुस्सा है। पिलहाल पीड़ित किसानों ने मामले की तहरीर थाने में दे दी है।