वृद्धाश्रम सहित तीन कोरोना मरीज मिले
हापुड़, सीमन: जनपद हापुड़ में कोरोना संक्रमण का प्रकोप फिर बढ़ा है। जो लोगों की लापरवाही बताता है। सोमवार की शाम तक हापुड़ में तीन कोरोना मरीज मिले है। जो नया गांव हापुड़ में एक,वृद्धाश्रम दौमी रोड से एक,गांव उपैड़ा हापुड़ में एक। तीन मामले कोरोना संक्रमण के मिले है। रोगियों को आईसोलेेट किया गया है।
वृद्धाश्रम सहित तीन कोरोना मरीज मिले