हापुड़ की युवती देह व्यापार में पकड़ी गई

 हापुड़ की युवती देह व्यापार में पकड़ी गई
हापुड़, सीमन : हापुड़ की एक युवती, एक अन्य युवती व तीन पुरुषों के साथ देह व्यापार के आरोप में मुरादाबाद पुलिस ने पकड़ा है।
    देह व्यापार का यह अड्डा दिल्ली रोड मुरादाबाद में स्थित पाश्र्वनाथ प्लाजा में एक स्पा सैंटर की आड़ में चलाया जा रहा था।
   सी.ओ. सिविल लाइंस मुरादाबाद अनिल यादव ने बताया कि एक सूचना पर पुलिस ने स्पा सैंटर बाडी एंड माइंड पर छापा मारा, जहां तीन पुरुष व दो युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले थे।
कौन है हापुड़ की युवती-यह युवती हापुड़ के एक ब्यूटी पार्लर में काम करती थी। लाकडाउन में वह बेरोजगार हो गई। इसके बाद रोजगार की तलाा में लग गई। वह स्पा सैंटर के संचालक के सम्पर्क में आई और 17 हजार रुपए वेतन के लालच में मुरादाबाद चली गई और देह व्यापार में पुलिस के हत्थे चढ़ गई।