भारत विकास परिषद् सृष्टि शाखा पिलखुवा ने होली महोत्सव मनाया

 भारत विकास परिषद् सृष्टि शाखा पिलखुवा ने होली महोत्सव मनाया 

हापुड़, सीमन/अशोक गोयल:भारत विकास परिषद सृष्टि शाखा पिलखुवा द्वारा शिव मंदिर गढ़ी मोहल्ला पिलखुवा में होली मिलन महोत्सव पर  भजन संध्या व नवगठित कार्यकारिणी का अधिष्ठापन समारोह संपन्न हुआ। नवगठित कार्यकारिणी को शपथ प्रांतीय महासचिव पंकज सक्सेना ने दिलाई। 2021 -22 के लिए रानी बंसल अध्यक्ष ,नीरा कंसल सचिव, कोषाध्यक्ष लविता बंसल, मानसी मित्तल  महिला संयोजिका, पूर्व अध्यक्ष बीना गोयल संस्था में  मार्गदर्शक व कवि अशोक गोयल संरक्षक के रूप में सर्वसम्मति से चुने गए lशपथ ग्रहण के बाद भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें संस्था के सदस्यों ने श्रीराधा कृष्ण के भजनों पर नृत्य जमकर कियाlमार्गदर्शक बीना गोयल ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि आप पूर्व से भी ज्यादा अच्छे कार्य कर अपना व शाखा का नाम रोशन करें।कवि अशोक गोयल ने कहा -"उमंगे की तरंगे ही जगाती है सदा होली गुलाबी गाल भी सबके कराती है सदा होली,  मिटाकर दुश्मनी को भी बची थी जो कहीं भीतर, गले फिर प्रेम से सबको लगाती है सदा होली "lप्रांतीय महासचिव  विनीत आर्य ने  कहा कि कोरोनावायरस से अब तक चाहें समाज सेवा का कार्य हो या निम्न बस्तियों में भोजन सब्जी या आटे आदि का वितरण का कार्य हो या अन्य समाज हित व सांस्कृतिक कार्य हो सभी कार्यों में सृष्टि शाखा ने बढ़ चढ़कर भाग लिया है।कार्यक्रम में मीनाक्षी गोयल, सुषमा चौधरी, नर्मदा तोमर, नैना सक्सैना, गुंजन कंसल,  कोमल कंसल, गरिमा अग्रवाल, दामिनी मित्तल, श्वेता गोयल, संध्या गोयल, कुसुम जी, प्रीति गोयल, कवि  अशोक गोयल, चेतन कंसल, इंदु वार्ष्णेय, सतीश गोयल, विपिन अग्रवाल, मुक्ता अग्रवाल, ममता  शर्मा, बीएम शर्मा, विनीत आर्य, पंकज सक्सेना, राहुल अग्रवाल, आशीष गुप्ता, सौरभ कंसल आदि उपस्थित थेl



Popular posts
चॉकलेट हब आपके लिए लाया हैं नए अंदाज में बेहतरीन वेराइटिस: 9313187726
Image
मोबाइल टावरों के उपकरण चोरी करने वाले गैंग का किया भांडाफोड़, पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से जावेद को किया गिरफ्तार01
Image
जन मानव उत्थान समिति व पिंक बूथ की पुलिस अधिकारियों ने साइबर क्राइम पर किया महिलाओं व बेटियों को जागरूक
Image
ग़ाज़ियाबाद: दबंगों ने जन्मदिन पर कट्टा से काटा केक, किया गुंडागर्दी का प्रदर्शन, वीडियो वायरल
Image
डासना देवी मंदिर पर महापंचायत को लेकर तनाव, भारी पुलिस बल तैनात, लोनी विधायक ने सड़क पर ही की महापंचायत
Image