श्याम प्रभु की निशान यात्रा निकाली गई
हापुड़, सीमन: फाल्गुन एकादशी को श्री श्याम भक्त मंडल हापुड़ द्वारा श्री श्याम प्रभु खाटू वाले की निशान यात्रा बख्ताबरनाथ मंदिर हापुड़ से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई छोटी मंडी स्थित श्री श्याम मंदिर पर सम्पन्न हुई। निशान यात्रा में सैकड़ों की संख्या में भक्त निशान लेकर जय श्रीश्याम का जयकारा लगाते हुए चल रहे थे। भक्तों ने भजन गाएं। मार्ग में निशान यात्रा का जगह-जगह फूलों से स्वागत किया गया। आज ही के दिन बाबा श्याम ने महाभारत में अपने शीश का दान दिया था। इस यात्रा में प्रमोद कुमार,गौरीशंकर, सुनील पंसारी, राकेश अग्रवाल, अजय कुमार, सुनील बेबी, सुरेश केडिया, सचिन ,दीपक, प्रदीप कुमार, नीरज कुमार , शुभम गुप्ता, शुभम गर्ग, अतुल कुमार ,नवीन कुमार, निशांत आदि का सहयोग रहा।
श्याम प्रभु की निशान यात्रा निकाली गई