दस्तक अभियान में खोजे जाएंगे टीबी मरीज
हापुड़,सीमन : जनपद हापुड़ में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत बुधवार (10 मार्च) से 24 मार्च तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. राजेश कुमार सिंह ने बताया कि दस्तक अभियान के दौरान पहली बार टीबी रोगी भी खोजे जाएंगे। इसके लिए दस्तक अभियान में शामिल आशा कार्यकर्ताओं को क्षय रोग विभाग की ओर से प्रशिक्षण दिया गया है। मंगलवार को प्रशिक्षण गढ़ मुक्तेश्वर और हापुड़ में भी पूरा हो गया। प्रशिक्षण में दस्तक टीमों को बताया गया है कि वह जब गृह भ्रमण पर जायें तो क्षय रोगियों की पहचान के लिए ऐसे लोगों से छह लक्षणों के बारे में जानकारी लें, जिन्हें 15 दिन से ज्यादा बुखार या खांसी हो। दस्तक टीम ऐसे लोगों से क्षय रोग विभाग द्वारा उपलब्ध कराया गया फॉरमेट भरेंगी। फॉरमेट में कुल छह सवालों का जवाब संबंधित से पूछ कर भरना होगा। दस्तक टीम फॉरमेट भरने के साथ ही उपलब्ध कराई गई शीशी में स्पुटम (बलगम) भी लेंगी। डीटीओ ने बताया स्पुटम लेने का तरीका भी दस्तक टीमों को प्रशिक्षण के दौरान बताया गया है। पीपी एम कोर्डिनेटर सुशील चौधरी ने बताया फॉरमेट के साथ स्पुटम उसी दिन क्षय रोग विभाग को उप्लब्ध कराया जाएगा। स्पुटम जांच में यदि किसी में टीबी की पुष्टि होती है तो तत्काल उसका निशुल्क उपचार शुरू किया जाएगा।
दस्तक टीम को मिलेंगे 500 रुपए : जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ राजेश कुमार सिंह ने बताया क अभियान के दौरान टीबी मरीज मिलने पर हर मरीज के हिसाब से संबंधित दस्तक टीम को शासन की ओर से 500 रुपए प्रदान किए जाएंगे ।