टीबी हारेगा, देश जीतेगा
हापुड़, सीमन: विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रेखा शर्मा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली पी0पी0सी0 कोठी गेट अस्पताल से होकर बुलन्दशहर रोड़ तहसील चौपला मेरठ रोड होते हुए सरकारी अस्पताल कोठी गेट पर सम्पन्न हुई। रैली के दौरान चौराहों पर तैनात ट्रैफिक पुलिस सिपाहियों ,ऑटो रिक्शा चालकों,रेहड़ी पटरी वाले लोगों व बार्बर सैलूनों में क्षय रोग विभाग के स्लोगन लिखे। टी0बी0हारेगा देश जीतेगा लिखे मास्क वितरित किए गए मास्कों का वितरण जिला अधिकारी कार्यालय ,मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय, जनपद के मुख्य डाकघर, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ0 राजेश सिंह द्वारा किया गया ।कार्यक्रम का समापन जिला क्षय रोग केंद्र पर जनपद के सभी टी0बी0 कर्मचारियों की बैठक के साथ किया गया ।बैठक में जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा टी0बी0 कर्मचारियों को कर्तव्य और निष्ठा के साथ कार्य करने व 2025 तक भारत को क्षय रोग मुक्त करने की शपथ दिलायी गई। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम समन्वयक दीपक शर्मा, जिला पी0पी0एम0 समन्वयक सुशील चौधरी, जिला पी0एम0 डी0टी0 समन्वयक मनोज कुमार, वरिष्ठ प्रयोगशाला पर्यवेक्षक ब्रजेश कुमार, हसमत अली ,राजकुमार, दानिश अली ,लाखन सिंह ,अमित त्रिवेदी, मस्तराम, वेदव्यास मुनि यादव, विजय कुमार संदीप पुंडीर मनीष कुमार लोकेन्द्र सिंह अजय मलिक रामा कृष्णा संगीता अरोरा सलोनी जिंदल व नवभारत समाज कल्याण समिति से प्रोजेक्ट मैनेजर नीतू मिश्रा आदि उपस्थित रहे।