बछलौता मार्ग हुआ जर्जर
हापुड़, सीमन : पास के कस्बा बाबूगढ़ में बछलौता मार्ग जर्जर होने के कारण नागरिकों में रोष व्याप्त है।
नागरिकों ने बताया कि बछलौता मार्ग से दर्जनों गांव जुड़े है और सैकड़ों दुकानें है। यह मार्ग वर्षो से पूरी तरह टूटा पड़ा है। सड़क पर गंदा पानी तैरता रहता है। गंदे पानी की कोई निकासी नहीं है। मक्खी,मच्छर पैदा हो रहे है।
ग्रामीण व व्यवसायी अनेक बार इस ओर ध्यान देने के लिए जन प्रतिनिधियों से गुहार लगा चुके है। नागरिकों की मांग है कि सड़क की मरम्मत कराई जाए तथा गंदे पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था हो।
बछलौता मार्ग हुआ जर्जर