किसान आंदोलन के समर्थन में एक दिन का उपवास
हापुड़, सीमन: समाजवादी मजदूर सभा के राष्ट्रीय सचिव प्रमोद शर्मा ने नेतृत्व में समाजवादी मजदूर सभा के कार्यकर्ताओं ने किसान आंदोलन के समर्थन में एक दिन का उपवास रखकर पूर्व प्रधान चौधरी चरण सिंह जी कि प्रतिमा पर केदं्र सरकार का विरोध किया।
प्रमोद शर्मा व पुरुषोत्तम वर्मा एडवोकेट ने संयुक्त रुप से कहा कि आज केंद्र सरकार की हठधर्मिता के चलते हुए कृषि कानून विधेयक को वापिस लेने के लिए हमारे देश का किसान धरने पर बैठा हुआ है,तथा लगभग 200 किसानो की धरने में मृत्यु हो गई है। लोकतंत्र के इतिहास में किसानों का यह धरना ऐतिहासिक हो यगा है,जिसमें 100 दिन पूर्ण हो चुके है,लेकिन देश की सरकार किसानों की बात सुनने को तैयार नहीं है,तथा सरकार की गलत नीति की चर्चा अब विदेशों में भी होने लगी है। कृषि कानून के विरोध में किसानों के साथ-साथ मजदूर भी सहयोग कर रहे है। महंगाई से जनता परेशान है और सरकार निजीकरण के नाम पर महंगाई व बेरोजगार का ठीकड़ा उद्योग पतियों के नाम फोड़कर अपने आप को दूध का धुला साबित हो रही है।
इस अवसर पर पुरुषोत्तम वर्मा,रामपाल सिहं जाटव ,राहुल ,किशन चंद,प्रेम, कृष्ण चंद, जितेंद्र आदि उपस्थित थे।
किसान आंदोलन के समर्थन में एक दिन का उपवास