प्राईमरी स्कूलों में अव्यवस्था देख विचलित हुए डीएम

 प्राईमरी स्कूलों में अव्यवस्था देख विचलित हुए डीएम

हापुड़, सीमन : जिलाधिकारी अनुज सिंह ने सोमवार को नगर पालिका परिषद हापुड़ के अन्तर्गत संचालित देवकी कन्या प्राईमरी पाठशाला, लक्ष्मी कन्या जू0हाई स्कूल, महावीर प्राईमरी पाठशाला, शास्त्री प्राथमिक पाठशाला एवं राजकीय कन्या जू0हाई स्कूल डायट परिसर का औचक निरीक्षण किया ।निरीक्षण के दौरान देवकी कन्या प्राइमरी पाठशाला के एक कमरे पर छात्राओं को वितरित किए जाने वाले स्कूल बैग पाये गये जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये अविलम्ब स्कूल बैग को बांटने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारी/कर्मचारी का स्पष्टीकरण जारी करने हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिये। उसके उपरान्त जिलाधिकारी महावीर प्राइमरी पाठशाला, लक्ष्मी कन्या जू0हाई स्कूल, शास्त्री प्राथमिक पाठशाला एवं राजकीय कन्या जू0हाई स्कूल डायट परिसर का निरीक्षण किया गया। स्कूलों के परिसर में गन्दगी देख जिलाधिकारी गम्भीर दिखे उन्होंने तत्काल साफ-सफाई कराने हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिसर हापुड़ को निर्देश दिये। राजकीय कन्या जू0हाई स्कूल में लाईट नहीं पाई गई। कमरों की खिड़की पर दरवाजे नहीं थे तथा बिजली के तार लटके हुये पाये गये। जिलाधिकारी ने मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को फोन कर उक्त व्यस्थाएं तत्काल दुरस्त कराने हेतु निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि स्कूल परिसर में साफ-सफाई, पीने का पानी, बिजली इत्यादि की समस्या नहीं होनी चाहिये। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका हापुड़ को निर्देश दिये कि डायट परिसर में संचालित पाठशालों व स्कूलों में प्रतिदिन साफ-सफाई करायी जाये।