सिंथेटिक दूध के कारोबार की संसद में गूंज
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ व अमरोहा सहित पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सिंथेटिक दूध का धंधा अमरबेल की तहर फल फूल रहा है और इस धंधे में लिप्त धंधेबाज लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे है।
सिंथेटिक दूध के कारोबार पर चिंता व्यक्त करते हुए गढ़-अमरोहा संसदीय क्षेत्र से बसपा के सांसद कुंवर दानिश अली ने सिंथेटिक दूध के मामले को लोकसभा में उठाया है और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
सांसद ने लोकसभा में कहा कि नकली दूध के कारोबारी यूरिया, रिफाइंड तेल व रसायन मिला कर नकली दूध बना रहे है। इस धंधे में छोटे कारोबारियों के साथ-साथ कई दूध डेरी वाले भी शामिल है। इस नकली दूध से दुग्ध बनाए जा रहे है। नकली दूध के धंधेबाज लोगों व बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं, ऐसे कारोबारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जरुरी है।
बता दें कि जनपद हापुड़ में नकली दूध के कारोबारियों के पास अथाह सम्पत्ति है और वे लग्जरी जीवन यापन करते हैं। ऐसे लोगों की शायद ही कभी दूध की सैंम्पलिंग हुई हो।
सिंथेटिक दूध के कारोबार की संसद में गूंज