घायल पक्षी का किया उपचार
हापुड़ सीमन /सुरेश जैन:जैन समाज द्वारा संचालित निशुल्क पक्षी औषधालय कसेरठ बाजार हापुड़ में गुरुवार को एक घायल चील को लाया गया जिसके पंख बूरी तरह घायल थे। पक्षी औषधालय के चिकित्सक द्वारा घायल पक्षी का उपचार किया गया। जैन मिलन के उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र जैन पत्रकार ने बताया कि किसी भी घायल या बीमार पक्षी की सूचना मिलने पर उसे औषधालय की मोटरसाइकिल एम्बूलैंस द्वारा औषधालय लाकर उसका निशुल्क उपचार किया जाता है।