बैंक हड़ताल से कारोबार प्रभावित

 बैंक हड़ताल से कारोबार प्रभावित

हापुड़, सीमन: यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन के आह्वान पर बैंकों के निजीकरण के विरोध में हापुड़ क्षेत्र के सभी बैंक कर्मी केनरा बैंक कोठी गेट पर एकत्र हुए और हड़ताल में शामिल हुए।हड़ताली बैंक कर्मिंयों ने सरकार की मजदूर , किसान की कथित विरोधी नीतियों को लेकर धरना प्रदर्शन किया।हड़ताल के कारण जिले के सभी सरकारी बैंक बंद रहे व ग्राहकों का कोई कार्य नहीं हुआ जिससे जनता को काफी परेशानी हुई। संगठन के जिला मंत्री एलआर  गुप्ता ने बताया कि केंद्रीय श्रम संगठनों द्वारा आयोजित बैंकों के निजीकरण के उपाय किए जाएं। बैंक कर्मचारियों के लिए नई पेंशन योजना को समाप्त करके नई योजना  लागू की जाए। बकायेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। बैंकों में जमा राशि पर ब्याज बढ़ाई जाए। ग्रामीण बैंकों के साथियों के लिए 11 में वेतन समझौते को लागू किया जाए। नए टेंपरेरी को परमानेंट किया जाए । सभा में  मनोज भारद्वाज, आर एस गुप्ता पीके गर्ग, राहुल,दीपक कुमार मांगेराम, शीशपाल ,वीके शर्मा ,रोशन कुमार मयंक,अमरीश,प्रदीप कुमार, एसएस खन्ना राजवीर सिंह, धर्मवीर नवनीत कुमार, महेश चंद्र,योगेश शर्मा, चोलिया कुमार,मोहित कुमार, अनूप कुमार, विवेक कुमार,दिनेश कुमार, सीपी सिंह, एसपी सिंह, अंबुज कुमार, अंकित कुमार, रंजीत कुमार उपस्थित थे।