सितारों को किया पुरस्कृत
हापुड़, सीमन: माहेश्वरी सभा,हापुड़ द्वारा आयोजित प्रतियोगिता सितारों की खोज में सर्वश्रेष्ठ कलाकार ( 0 5 से 10 वर्ष ) के चयन हेतु फाइनल का आयोजन वर्चुअल प्लेटफार्म के माध्यम से किया गया।कार्यक्रम अध्यक्ष - मुकेश कुमार महेश्वरी, कांठ (सह-मंत्री, पश्चिम उत्तर प्रदेश, माहेश्वरी सभा) कार्यक्रम मुख्य अतिथि - सुभाष चन्द बाहेती ( मंत्री, प० उत्तर प्रदेश, माहेश्वरी सभा) विशिष्ट अतिथि- शिव शंकर नागर ( मंत्री व मुख्य कलाकार रामलीला कमेटी, शालीमार बाग दिल्ली)आदि मंचासीन रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान महेश की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलन कर वंदना महेश, पुष्पा देवी एवं पंकज मालपानी ने किया।कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों ने रामलीला के विभिन्न पात्रों का मंचन कर एवं अपनी प्रतिभाओं को अलग-अलग पात्रों के माध्यम से समाज को अलग-अलग संदेश प्रस्तुत किए । जहां बच्चों ने रामायण के पात्रों का मंचन कर हमें प्रभु राम की जीवन यात्रा का सौंदर्य चित्रण प्रस्तुत किया, वही श्रेष्ठ विजेताओं ने सर्वश्रेष्ठ बनने के लिए प्रतियोगिता में अलग-अलग रूपों में जैसे कि टीचर, कामवाली बाई, समाजसेवी, नंद-भाभी की नोकझोंक, सास-बहू का वार्तालाप, बेटी वरदान है अभिशाप नहीं, जंक फूड के नुकसान, वृद्धा आश्रम जैसे गंभीर मुद्दों से श्रोताओं को न केवल मंत्र मुग्ध कर दिया अपितु समाज को इस नई पीढ़ी ने एक नई दिशा देने का कार्य भी किया।निर्णायक मंडल में नंदनी माहेश्वरी, मोनिका माहेश्वरी, भावना चौधरी, दीपक गौड,मेरठ शामिल रहे।पुरस्कृत हुए रिया महेश्वरी आगरा (प्रथम), रिद्धिमा माहेश्वरी हाथरस (द्वितीय) तथा माधवी महेश्वरी, हापुड़ अरनिका महेश्वरी, मेरठ.नित्या , धामपुर ,दिव्या राठी व अधीरा राठी, गोला गोखरन,रिद्धिमा व विदुषी डागा, मथुरा।संचालन निधि साबू ने किया। अंत में सभा के प्रधान सीए नितेश माहेश्वरी एवम कोषाध्यक्ष राघव माहेश्वरी जी द्वारा आए सभी अतिथियों, श्रोताओं, प्रतिभागियों, सहभागियों व अप्रत्यक्ष रूप से समाज के सदस्यों एवं मातृशक्ति द्वारा दिए गए सहयोग के लिए आभार व साधुवाद दिया गया। यह सभी पुरस्कार हर्ष महेश्वरी, अभिनव मालू व मधुसूदन दयाल महेश द्वारा अपने पूज्य पिताजी की स्मृति में दिए गए।