एक अप्रैल से होगी गेहूं खरीद

 एक अप्रैल से होगी गेहूं खरीद
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ में एक अप्रैल से गेहूं की सरकारी खरीद शुरु होगी जिसके लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। यह गेहूं सरकारी समर्थन मूल्य 1975 रुपए प्रति कुन्तल की दर से होगी और गेहूं उत्पादक के साथ-साथ बटाईदार भी गेहूं बेच सकेंगे। गेहूं खरीद के लिए जनपद हापुड़ में 31 गेहूं क्रय केंद्र स्थापित किए गए है, जहां किसानों के लिए पेयजल, छाया, शौचालय, बैठने आदि की व्यवस्था की गई है। गेहूं विक्रेता का आनलाइन पंजीकरण जरुरी है।
   जिला विपणन अधिकारी सुरेश यादव के अनुसार जनपद में खाद्य विभाग के छह, पीसीएफ के 22, भारतीय खाद्य निगम के दो तथा मंडी समिति का एक गेहूं क्रय केंद्र खोला गया है, जहां किसान व बटाईदार का गेहंू 1975 रुपए प्रति किंवटल की दर से गेहूं खरीदा जाएगा सभी को आनलाइन पंजीकरण जरूरी है। बटाईदार का एक सौ कुंतल गेहूं ,खरीदा जाएगा, इससे अधिक के उपजिला मैजिस्ट्रेट की अनुमति जरूरी है। गेहूं क्रय केंद्रों पर किसानों के लिए सभी सम्भव सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। यदि क्रय केंद्रों पर बिचौलियों की भूमिका पाई जाती है, तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी।