हापुड़ जिलाधिकारी ने किया तहसील गढ़मुक्तेश्वर का औचक निरीक्षण
हापुड़, सीमन : हापुड़ जिलाधिकारी अनुज सिंह ने बुधवार को तहसील गढ़मुक्तेश्वर में पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तहसील परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी ने उप-जिलाधिकारी गढ़मुक्तेश्वर एवं तहसीलदार को निर्देश निर्देश दिए कि तहसील परिसर में समुचित सफाई व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने उपजिलाधिकारी गढ़मुक्तेश्वर को निर्देश दिए कि तहसील में लंबित पड़े मुकदमों का जल्द से जल्द निस्तारण कराया जाए। जिलाधिकारी ने तहसील में प्राप्त होने वाली शिकायतों का गुणवत्ता परक निस्तारण कराने हेतु भी निर्देश दिए। जिला अधिकारी के द्वारा तहसील परिसर के कार्यालयों में निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि फाइलों के रखरखाव की समुचित व्यवस्था रखें तथा तहसील परिसर में आने वाले सभी जनमानस को कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए मास्क लगाना अनिवार्य कराना सुनिश्चित करें।