बाबूगढ़: अब्दुल कलाम की लगेगी स्टेचू मूर्ति, कलाम व अटल रोड के नाम का प्रस्ताव पास
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर : जनपद हापुड़ की नगर पंचायत बाबूगढ़ में बुधवार को बोर्ड बैठक हुई जिसमें विभिन्न प्रस्तावों के साथ-साथ पूर्व राष्ट्रपति महामहिम डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की स्टेचू मूर्ति व नगर पंचायत सीमा के अंतर्गत किसी एक रोड का नाम डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम रोड व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी रखने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से बोर्ड बैठक में स्वीकृत हो गया।
नगर पंचायत के चेयरमैन जगबीर सिंह ने बताया कि शहर के सम्मानित नागरिकों व डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों ने ज्ञापन पत्र देकर नगर पंचायत की सीमा के अंतर्गत पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम साहब की स्टेचू मूर्ति की स्थापना व किसी एक रोड का नाम डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने की मांग की थी। जनहित वह सोसाइटी की मांग को दृष्टिगत रखते हुए बोर्ड बैठक में उपरोक्त दोनों प्रस्तावों को सर्वसम्मति से स्वीकृत कर दिया गया। नगर पंचायत जल्दी दोनों प्रस्तावों पर अमलीजामा पहनाने का कार्य करेगी। नगर पंचायत बाबूगढ़ द्वारा पूर्व राष्ट्रपति डा एपीजे अब्दुल कलाम की स्टेचू मूर्ति व उनके नाम पर रोड स्वीकृत होने पर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन दानिश कुरेशी ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि नगर पंचायत बाबूगढ़ का यह कार्य ऐतिहासिक व स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाने वाला कार्य है।
सोसायटी के चेयरमैन दानिश कुरेशी ने बताया कि 23 मार्च को सोसायटी के पदाधिकारियों ने नगर पंचायत के अध्यक्ष जगबीर सिंह जी को ज्ञापन देकर उपरोक्त दोनों मांगों पर कार्रवाई करने का अनुरोध किया था। नगर पंचायत ने 24 घंटे के अंदर ही कार्रवाई करते हुए 24 मार्च को दोनों प्रस्ताव स्वीकृत कर इतिहास रचने का कार्य किया गया जिसके लिए शहर के संभ्रांत नागरिक व सोसाइटी के पदाधिकारी हमेशा नगर पंचायत बाबूगढ़ के अध्यक्ष जगबीर सिंह के ऋणी रहेंगे।
सोसायटी के चेयरमैन दानिश कुरैशी व पदाधिकारियों ने दोनों प्रस्ताव बोर्ड बैठक में स्वीकृत होने पर नगर पंचायत के अध्यक्ष जगबीर सिंह व अधिशासी अधिकारी नमिता सिंह व सभी सभासदों चौधरी ओमवीर सिंह, कपिल पाल, राधे लाल सिंघल, नीतू देवी, शिव कुमार, मीनू चौधरी, अनीश मिस्त्री, सुषमा देवी, बंटी, ममता देवी, अमन, आदर्श शर्मा, शेखर चौधरी, राकेश, सत्यम मास्टर, गौतम स्वरूप सभासदों का फूल माला पहनाकर व कलाम साहब की प्रतिमा तस्वीर देकर स्वागत सम्मानित किया।
स्वागत करने वालों में सोसायटी के चेयरमैन दानिश कुरेशी, चीफ कोऑर्डिनेटर डॉ आमिर अब्बासी, सालकिन, इरफान, जनसंपर्क अधिकारी मुबारक अली, आसिफ, सलमानी, अजहरुद्दीन, डॉ दिलशाद, अकरम आदि लोग उपस्थित रहे।