उमेश त्यागी को मैन आफ दा मैच

 उमेश त्यागी को मैन आफ दा मैच

हापुड़, सीमन:हापुड़ के संस्कार ग्राउंड पर रविवार को एसएन क्रिकेट क्लब एवं ऑलराउंडर इलेवन के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। एसएन क्रिकेट क्लब के कप्तान कुलदीप singhal ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। एसएन क्रिकेट क्लब की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन सलामी बल्लेबाज अमित एक छोर संभाले रखा और मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आए उमेश त्यागी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को 186 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचाया  एसएन क्रिकेट क्लब की तरफ से अमित ने 56 उमेश ने 61 अंश बालियान ने 28 रन बनाए ऑलराउंडर 11 की तरफ से आदित्य 3 और विशु ने दो विकेट लिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑलराउंडर इलेवन की शुरुआत काफी शानदार रही परंतु वह अपनी टीम को जीत दिलाने में तब्दील नहीं कर सके और  एसएन क्रिकेट क्लब की गेंदबाजी के सामने मध्यक्रम लड़खड़ा गया और 144 पर ऑल आउट हो गए  एसएन क्रिकेट क्लब की तरफ से कुलदीप सिंगल चार विकेट गुलशन 1 wicket उमेश दो विकेट रंजीत एक विकेट लिया एसएन क्रिकेट क्लब ने यह मुकाबला 42 रन से अपने नाम किया शानदार बल्लेबाजी एवं घातक गेंदबाजी के लिए उमेश त्यागी को मैन ऑफ द मैच दिया गया