कई वर्ष पुराने सूखे पेड़ को नगर पालिका ने काटा
हापुड़, सीमन : नगर पालिका परिषद हापुड़ के परिसर में एक पेड़ सैकड़ों वर्ष पुराना खड़ा था जिसकी शीतल छाया पाकर लोग आनंद की अनुभूति महसूस करते थे,परंतु अब यह पेड़ पूरी तरह सूख गया था।
गत दिनों ई-हापुड़ न्यूज ने पेड़ के सूखने तथा कभी भी गिरने की आशंका व्यक्त करते हुए खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
नगर पालिका ने खबर को गम्भीरता से लेते हुए सोमवार को पेड़ काटने की कार्रवाई शुरु कर दी।
कई वर्ष पुराने सूखे पेड़ को नगर पालिका ने काटा