भाजपा नेता के ठिकाने पर जीएसटी टीम का छापा
हापुड़, सीमन : पिलखुवा के तिरपाल कारोबारी व भाजपा नेता अशोक गर्ग के ठिकाने पर गुरुवार की सुबह वाणिज्य कर टीम ने छापा मारा।
पिलखुवा के कृष्ण गंज निवासी व भाजपा नेता अशोक गर्ग गोपाल वाटर प्रफिुग कम्पनी के नाम से तिरपाल फैक्ट्री का संचालन करते है। जीएसटी कर की चोरी की सूचना पर गुरुवार की सुबह वाणिज्य कर विभाग की टीम कारोबारी के ठिकाने पर आ धमकी और अपराह्न तक तलाशी जारी थी। वाणिज्य टीम ने पेपर्स को अपने कब्जे में लिया है। मौके पर पुलिस बल तैनात है।
भाजपा नेता के ठिकाने पर जीएसटी टीम का छापा